सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के मरीज धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने कल से 4 कोविड-19 अस्पताल और सेंटरों को बंद करने जा रही है. जितने भी सेंटर बंद होने वाले हैं, उनमें अभी तक एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. होम आइसोलेशन की रणनीति सफल हो गए हैं, इसलिए कोविड हॉस्पिटल और सेंटर बंद हो रहे हैं. रायपुर में पहले 1000 से 1200 मरीज मिल रहे थे, अब 200 से 250 मरीज मिल रहे हैं. अब तक राजधानी में 1 लाख 92 हजार सैंपल लिए गए है. लेकिन कोविड सेंटरों को बंद करने पर स्वास्थ्य विभाग इतना जल्दबाजी क्यों कर रही है ?

रायपुर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अब राजधानी में मरीजों की संख्या कम आ रही है, जबकि सैंपल संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. कम मरीज आने से कोविड सेंटर और हॉस्पिटल खाली है. अभी की स्थिति को देखते हुए फ़ैसला लिया गया है की 4 कोविड सेंटर को बंद किया जाएगा.

नगर निगम के उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल 4 कोविड सेंटरों को बंद किया जाएगा. अच्छी बात ये है कि यहां ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और स्टाफ बहुत कम संक्रमित हुए है. एक प्रतिशत से भी कम मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए है. इन कोविड सेंटरों में कोई मौत नहीं हुई है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए बंद करने का फैसला लिया गया है. ठंड में मरीज बढ़ते है, तो पर्याप्त कोविड सेंटर आसीयू सेंटर है. स्टेड लेवल के हॉस्पीटल में भी बेड खाली है. होम आईसोलेशन संजीवनी का काम किया है.

पहला- नया रायपुर स्थित होटल मैनेजमेंट कोविड सेंटर को बंद कर दिया जाएगा. इसमें अब तक 1182 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 11 एक्टिव मरीज बाकी है, जो कल डिस्चार्ज हो जाएंगे.

दूसरा- फुंडहर कोविड सेंटर को भी बंद किया जाएगा. यहां अब तक 905 मरीज़ ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. 19 एक्टिव मरीज है, जो दो दिनों में ठीक हो जाएंगे.

तीसरा- इंडोर स्टेडियम कोविड सेंटर है, जहां 1497 मरीज़ डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी 16 एक्टिव मरीज़ है, जो कल डिस्चार्ज हो जाएंगे.

चौथा- आयुष विश्वविद्यालय हॉस्पिटल को भी बंद किया जाएगा. इसमें 841 मरीज़ अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में कोई मरीज़ नहीं है.

पांचवा- सड्डू कोविड सेंटर है, जहां लगभग 50 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं, जो कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया गया है.