राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में चार लाख 97 नए मतदाता सर्च हुए हैं. नाम जोड़ने-घटाने की प्रक्रिया के बाद प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 70 लाख से अधिक हो गई है. मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 7 लाख 98 हजार 469 नाम जोड़े गए और 3 लाख 01 हजार 65 नाम हटाए गए. 3 लाख 13 हजार 642 मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड में संशोधन हुआ है. नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के कुल 14 लाख 13 हजार 176 आवेदन प्राप्त हुए थे. प्रदेश में 4 लाख 97 हजार 404 वोटर्स का इजाफा हुआ है. प्रदेश में अब कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 70 लाख 92 हजार 367 हो गई है.
प्रदेश में आयु वार मतदाताओं की संख्या
- 18 से 19- 11 लाख 19 हजार 161
- 20 से 29- 1 करोड़ 33 लाख 88 हजार 424
- 30 से 39- 1 करोड़ 51 लाख 44 हजार 883
- 40 से 49- 1 करोड़ 15 लाख 28 हजार 407
- 50 से 59- 81 लाख 31 हजार 709
- 60 से 69- 48 लाख 15 हजार 858
- 70 से 79- 22 लाख 11 हजार 505
- 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के 7 लाख 52 हजार 420 मतदाता
मतदाता सूची से संबंधित बातें
- प्रदेश में कुल 230 विधानसभा क्षेत्र और 65 हजार 014 मतदान केंद्र है।
- प्रदेश में अब पुरुष वोटर्स की संख्या 2 करोड़ 92 लाख 74 हजार 141 है ।
- प्रदेश में अब महिला वोटर्स की संख्या 2 करोड़ 78 लाख 17 हजार 016 है।
- प्रदेश में थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 1210 है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक