सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चार स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। भोपाल में अनंत चतुर्दशी को स्थानीय अवकाश रहेगा। दशहरे और दीपावली के दूसरे दिन भी अवकाश रहेगा। वहीं भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर भी छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: सीएम मोहन ने भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई, बाबा महाकाल से की प्रार्थना, कहा- पेरिस में आप सभी शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराएं

राज्य शासन के जारी आदेश के मुताबिक, मंगलवार 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी को भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी तहर अन्य स्थानीय अवकाशों में शुक्रवार 11 अक्टूबर को दशहरा का दूसरा दिन (दुर्गा विसर्जन) और शुक्रवार 1 नवंबर को दीपावली का दूसरा दिन के लिए संपूर्ण भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m