शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 में राजधानी भोपाल स्थित सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए 4 स्थानीय अवकाश का ऐलान किया है। राजधानी में दशहरा व दीपावली पर दो-दो दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। अनंत चतुर्दशी और गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर भी सरकारी कार्यालय और संस्थाएं बंद रहेंगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक, इस साल अनंत चतुर्दशी पर्व के मौके पर मंगलवार 17 सितंबर को भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा। अनंत चतुर्दशी पर गणेशोत्सव मनाया जाता है। दशहरा से एक दिन पहले महाअष्टमी/महानवमी के अवसर पर 11 अक्टूबर शुक्रवार को भी छुट्टी रहेगी।

शौचालय नहीं होने पर छोड़ दिया ससुराल: पति बोला- इतना पैसा नहीं, सरकारी मदद मांगने पर पंचायत सचिव ने की गाली गलौज, टूटने की कगार पर दांपत्य जीवन

वहीं 31 अक्टूबर दिवाली के अगले दिन यानी 1 नवंबर शुक्रवार को भी भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा। दशहरा और दीपावली पर भोपाल में लगातार दो दिन शासकीय कार्यालय व संस्थाएं बंद रहेंगी। वहीं गैस त्रासदी स्मृति दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) मंगलवार 3 दिसंबर को भी हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

सरल-सहज स्वभाव वाले साहब: कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की सुनी समस्या, लोग बोले- पहली बार ऐसा देखा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H