दिल्ली. राजधानी में गुरुवार सुबह छुट्टी पर भेजे जा चुके सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के घर के बाहर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली पुलिस इस मामले में इन 4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर स्पेशल डायरेक्टर द्वारा घूस लेने के आरोप के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात चार लोग गाड़ियों में सवार होकर आए थे. इसके बाद वे सीबीआई के पद से हटाए गए निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर चक्कर लगाने लगे. जिस दौरान वर्मा की सुरक्षा में लगे अफसरों को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ.

जब वर्मा के घर के बाहर लगे सुरक्षाकर्मियों ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो वे भागने लगे. जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों को इन्हें पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद चारों को पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को इनके पास से इंटेलीजेंस ब्यूरो के पहचान पत्र बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.