whatsapp

बंबीहा ग्रुप के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की थी तैयारी

चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि बंबीहा गैंग के ये सदस्य बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग कर रहे थे. हालांकि इन दावों की पुलिस ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है.

”चंडीगढ़ एसपी ने बताया कि बंबीहा गैंग के चार सदस्य अवैध अत्याधुनिक हथियारों के साथ पकड़े गए हैं. यह तो नहीं कहा जा सकता कि पंजाब के गायक इनके निशाने पर हैं, लेकिन कनाडा के लक्की पटियाल गिरोह के एक सदस्य ने पकड़े गए आरोपियों में से एक को जम्मू-कश्मीर से हथियार लाने के लिए बात की है. सभी एंगल से जांच की जा रही है”.

जम्मू कश्मीर से मंगवा रहे थे हथियार

रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस के एसपी केतन बंसल और ऑपरेशन सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है, जिसमें मनु, अमन कुमार, संजीव कुमार, और कमलदीप शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने के लिए आरोपियों ने जम्मू कश्मीर से ऑर्डर देकर एके47 मंगवाई थी.

Related Articles

Back to top button