इंदौर। आज हम ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं रहीं. अब मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां 4 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने देश के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

वहीं बच्ची के शव की हालत ऐसी थी कि पुलिसवाले भी रो पड़े. बच्ची के साथ क्रूरता की हदें पार की गई हैं. रजवाड़ा इलाके के शिव विलास पैलेस के बेसमेंट एरिया में ये वारदात हुई और सीढ़ियों पर पुलिस को खून के धब्बे मिले, जो बच्ची के साथ की गई हैवानियत की दास्तां कह रहे थे. वारदात परिवार के ही एक सदस्य ने की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी ने बताया कि बच्ची की मां के साथ उसके चाचा की बहस हुई थी, इसी आधार पर एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता गुब्बारे बेचते हैं. माता-पिता बच्ची को लेकर सो रहे थे. तभी आरोपी आया और बच्ची को उठाकर शिव विलास पैलेस के एक हिस्से में बने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की तरफ ले गया. ऐसा करते हुए वो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार के खून से सने कपड़े और साइकिल बरामद कर ली है. वहीं ये वारदात तब हुई, जब पुलिसवाले इलाके में गश्त कर रहे थे.

बच्ची के साथ बलात्कार की घटना ने आत्मा को झकझोर दिया- शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंदौर की घटना ने उनकी आत्मा को झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता है कि इतनी छोटी बच्ची के साथ इतना घिनौना काम. उन्होंने कहा कि समाज को आत्मचिंतन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश वे करेंगे.

लापरवाही पर पुलिस पर गिरी गाज

मामले में लापरवाही बरतने पर सराफा पुलिस स्टेशन से एसआई त्रोलिक सिंह वरकड़े को सस्पेंड कर दिया गया है. डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि त्रोलिक सिंह ने अपने इलाके में हुई इस घिनौनी वारदात को अपने सीनियरों को नहीं बताया.