सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी-अभी प्रदेश में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जांजगीर जिले में 3, सरगुजा 1 और बालोद में 1 संक्रमित मरीज सामने आया है. इसकी पुष्टि राज्य कोरोना कंट्रोल डेक्स ने की है.
बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लाक के बिजोरा गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. यह युवक 13 मई को महाराष्ट्र के मुम्बई से लौटा था. कोरोना संक्रमित के संपर्क आए मजदूरों को सल्हाइटोला में बने क्वोरेटाइन सेंटर में रखा गया है. अब मरीज को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. बालोद जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है. वही जांजगीर में भी 14 और सरगुजा में 2 सक्रिय मरीज है.
बता दें कि अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 121 हो गई है. जिनमें से 59 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि अभी 62 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है.