मनीष मारू, आगर मालवा। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। जिले में सुबह तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 28 था। जिसके बाद 4 मरीज और मिले हैं इसके साथ ही अब जिले में डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया है। डेंगू से जिले में आज पहली मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण को लेकर CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, मंत्री समेत महाधिवक्ता और वकीलों का पैनल होगा शामिल

एक 20 वर्षीय युवती दीपिका सूर्यवंशी की डेंगू से मौत हो गई। देर रात युवती को गंभीर हालत में उज्जैन रेफर किया गया था, आज सुबह उज्जैन के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 32 डेंगू मरीजों की संख्या सामने आ चुकी है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ के इस बयान पर मचा घमासान: कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कमलनाथ को दिल्ली जाने की दी सलाह, गृहमंत्री ने कह दी यह बात