नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से हत्या के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पहली घटना में बुधवार शाम भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर क्षेत्र में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान निक्की और साहिल पांडेय के रूप में हुई है. दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 302 और 34 के तहत FIR दर्ज की और अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल हथियार बरामद किया.
दूसरी घटना में उत्तर-पश्चिम दिल्ली जहांगीरपुरी में अज्ञात हमलावरों ने 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक शिवम मुकुंदपुर का रहने वाला था. वह दशहरा मेला देखने जहांगीरपुरी आया था. सूत्र ने बताया कि शिवम जब घर वापस जा रहा था, तब उसकी डीडीए के फ्लैट के पास तीन-चार लड़कों से कहासुनी हो गई. सूत्रों की मानें तो गुस्साए आरोपी ने उसे बेरहमी से चाकू मार दिया। वह दर्द से कराहते हुए सड़क पर गिर गया. आरोपी उसके सीने में चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाद में पीड़ित को पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
इस बीच उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके से दहेज हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिमानी (23) के रूप में हुई है. उसकी शादी आलोक नाम के एक लड़के से हुई थी. पुलिस ने कहा कि मामले की SDM स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. सभी वारदातें बुधवार शाम की है.
इसे भी पढ़ें :
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक