शिवा यादव,सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पांच लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसमें 2 महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल है. इन सभी नक्सलियों नक्सल उन्मूलन अभियान और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने संगठन में भेदभाव और हिंसा का आरोप लगाया है.

  • पांच लाख की इनामी महिला नक्सली माड़वी गंगी चिंतागुफा क्षेत्र निवासी (डीएकेएमएस अध्यक्ष, केरलापाल एरिया कमेटी) है. जो कि 2006 से नक्सली कमांडर सतिषन्ना के द्वारा संगठन से जोड़ी गई थी.
  • मड़कम हुंगी निवासी चिंतागुफा क्षेत्र (कर्कोटा एलओएस सदस्या, ईनामी 1 लाख रूपये छग शासन ).
  • कुड़ामी गंगा निवासी कुकानार क्षेत्र (पेदारास एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख रूपये छग शासन).
  • सोड़ी जोगा निवासी गादीरास क्षेत्र (नक्सली सहयोगी).

ये सभी नक्सली बीते कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे थे. सभी नक्सलियों ने अनिल विश्वकर्मा, उप पुलिस अधीक्षक एवं श्याम मधुकर, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है.