फतेहपुर. खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ट्रक और कार की भिड़ंत में चार जिंदगी खामोश हो गई है. बताया जा रहा है कि एक कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जिससे ये दुर्घटना हुई है. जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज जारी है.

दरअसल, शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे कार जैसे ही खागा कोतवाली के सुजानीपुर चौराहा पहुंची तो हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई. हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार बाहर निकले और हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाई और सभी को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : डम्पर और बोलेरो की आमने-सामने से भिड़ंत, एक व्यक्ति ने तोड़ा दम
बेटे की अस्थियां लेकर जा रहा था परिवार
जानकारी के मुकाबिक ये सभी अस्थियां विसर्जित करने के लिए झांसी से प्रयागराज जा रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया. वे लोग रात करीब 10 बजे झांसी से निकले थे. कार में दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार गुरूसरायं झांसी निवासी शुभम, पराग चौबे, आदित्य की पत्नी चारू और काश्विक सवार थे. ये सभी आदित्य की अस्थियां (रामकुमार का पुत्र) विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें