Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले से आज सोमवार (28 जुलाई) को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने की घटनाओं में कुल चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा गोगरी प्रखंड के बिंद टोली घाट पर हुआ, जबकि दूसरी घटना अलौली प्रखंड के संझौति गांव में घटी।

नाव पलटने से दो बहनों की मौत

गोगरी प्रखंड में बिंद टोली घाट पर नाव पलटने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 8 लोग नाव में सवार होकर दियारा क्षेत्र से घास लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नाव डगमगाने लगी और अचानक नदी में पलट गई। हादसे में छह लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बहनें सजना कुमारी और पीहू कुमारी नदी में डूब गईं। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से दोनों के शव को बाहर निकाला गया।

दो भाइयों की तालाब में डूबकर मौत

दूसरी घटना अलौली प्रखंड के संझौति गांव की है, जहां तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया।

उफान पर हैं कई नदियां

बता दें कि इस समय बिहार में कई नदियां उफान पर हैं और कई ने खतरे के निशान को पार कर लिया है। नदियों के तेज बहाव और तटवर्ती इलाकों में कटाव के कारण हादसों की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। बावजूद इसके प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के डूबने की खबरें सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका