नई दिल्ली। बारिश का मौसम आ चुका है और ऐसे में नदी में डूबने की घटनाएं भी जगह-जगह से आने लगी हैं. दिल्ली में भी यमुना नदी में तैरते हुए नाबालिगों समेत 4 लोगों के डूबने की खबर सामने आई है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में तड़के करीब 1.20 बजे एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि 4 लोग जो यमुना में तैरने के लिए गए थे, वे सभी लापता हैं. डीसीपी ने कहा कि पता चला कि गुरुवार को दोपहर करीब 14-20 साल की उम्र के चार व्यक्ति लोनी से ठोकर नंबर 7, सोनिया पुश्ता, बुराड़ी में यमुना में तैरने आए थे.

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

लापता लोगों के दोस्तों में से एक के कहने पर कुछ कपड़ों के साथ यमुना तट पर एक मोटरसाइकिल मिली. सुबह खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया था. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि गोताखोरों ने अब तक 3 शव बरामद कर लिए हैं. चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है. फिलहाल जिन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक कैसे डूबे, इसके लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. हादसे के बाद से ही मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के कारण चली ताबड़तोड़ गोलियां, जिम में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत में आए लोग

लगातार हो रही घटनाएं, 12 साल के दानिश की भी हो गई थी मौत

बता दें कि रविवार को गाजियाबाद के लोनी में यमुना नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया 12 साल का किशोर दानिश डूब गया था. उसकी तलाश में पुलिस ने गोताखोर उतारे थे. उसका शव 5 जुलाई को नदी के किनारे मिला था. ट्रॉनिका सिटी थाना एसएचओ अरविंद पाठक ने बताया कि मंगलवार रात को दानिश का शव मिला. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. बता दें कि मूलरूप से ग्राम इंद्रचौक थाना ठाकुर गंगली झारखंड का दानिश (12) रविवार सुबह अपने 3 दोस्तों सुलेमान अंसारी (14), रमजान(13) और फिरोज (12) के साथ यमुना नदी में नहाने गया था. चारों नदी में उतर गए. यमुना गहरी होने के कारण चारों डूबने लगे. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने 3 किशोरों को बाहर ‌निकाल ‌लिया, लेकिन दानिश कहीं नहीं मिला था. दो दिन बाद उसका शव ही बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के बदले साधारण भर्ती की मांग के साथ वायु सेना के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट