गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिला पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुछ लोग दो कार से गांजे के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला पुलिस के मुताबिक अर्टिगा कार MP 65 T3259 में गांजा भरा हुआ था. इसके साथ ही दूसरी कार verna- MP 17 CA6383 में भी गांजे की खेप थी. तस्कर गांजे को ओडिशा से गौरेला-पेण्ड्रा के रास्ते मध्यप्रदेश के रीवा लेकर जा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने बसंतपुर के पास घेराबंदी की.
इस कार्रवाई में पुलिस को दो कार सहित चार आरोपियों के पास से 105 किलो गांजा और चार नग मोबाइल मिला. जब्त गांजा, दो कार, चार नग मोबाइल की कीमत 34 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है. जबकि जब्त गांजे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
पकड़े गए आरोपी दीपक पटेल 28 वर्ष निवासी रीवा, सुरेश साहू 23 वर्ष कोतमा, प्रशान्त सेन 22 वर्ष रीवा और सोनू प्रसाद 22 वर्ष रीवा का निवासी होना बताया गया. साथ ही इनके तीन अन्य साथी छोटू साहू, दीपक रजक और सुमित सेन मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.