Bihar News: बिहार के मधुबनी में पुलिस ने एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों अमेरिकी कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं.
इसके अलावा पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान उनकी सहायता की थी.
नेपाल में घुसने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे. जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि, ‘उन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं.’
ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमिका से इश्क लड़ाना प्रेमी को पड़ा महंगा, रंगे हाथ पकड़ने के बाद गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
दो अमेरिकी नागरिक समेत 4 गिरफ्तार
अंकुर कुमार ने बताया कि, ‘नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी. दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ उनका साथ देने वाले दो स्थानीय लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसबी की ओर से इन लोगों को जयनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया. प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक इनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है. फिलहाल मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है.’
ये भी पढ़ें- Jamui Road Accident: जमुई में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे पार्टी के बाद रेस लगा रहे 3 दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें