प्रयागराज. जिले में बड़ी घटना हुई है. जहां एक गांव में कुएं का पानी पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बीमार पड़े लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला हंडिया तहसील के गांव भदवा का है. जहां लोगों के पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. वहां के लोग कुएं के पानी से ही अपनी प्यास बुझाते हैं. अब यही पानी उनके लिए जी का जंजाल बन गया. घटना की वजह गांव के प्रधान की लापरवाही बताई जा रही है. इस घटना में 2 बच्चे और 2 बुजुर्ग महिला की जान गई है.
वहीं दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार पड़े हुए हैं. सभी को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जिला प्रशासन आनन-फानन में गांव पहुंची. कुएं के पानी का सेंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव पहुंची. आनन-फानन में कुएं में ब्लीचिंग का छिड़काव करते हुए छानबीन शुरू की गई.
मामले को लेकर डॉक्टर का कहना है कि इस पूरी घटना में 2 बच्चों की मौत हुई है. हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट है. शुरुआती जांच में पता चला है कि गांव के लोग कुंए का पानी पीते हैं. पूरी जांच के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक