
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक पिता द्वारा अपने ही तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या किए जाने की खबर आ रही है। बता दें कि आज मंगलवार को चारों के शव उनके ही घर में फंदे पर लटके मिले।
बता दें कि यह घटना कोटड़ा इलाके की है। जैसे ही मंगलवार को पड़ोसियों को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। बता दें कि घटना स्थल पर मामेर थाना पुलिस एसडीएस बीनू देवल के साथ तहसीलदार मंगलाराम मीणा भी पहुंचे।

पुलिस ने चारों शवों को बरामद कर कोटड़ा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अब इस मामले में पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच में जुट गई है।
मामेर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रायसा (45) उसका पुत्र वाजपई (15), बेटी टिपुरी (12) और सबसे छोटी बेटी किंजल (4) फंदे से लटकते पाए गए। हालांकि घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चला है। जानकारी के अनुसार, मृतक रायसा की किराना दुकान थी। जिससे उनके परिवार का गुजारा होता था। कुछ समय पहले मृतक की पत्नी की मौत हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला मानसिक तनाव का लग रहा है। मृतक की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिसके कारण रायसा परेशान रहने लगा था। हालांकि पुलिस साक्ष्य जुटाकर इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का बावा! होली पर तिरपाल से ढकी जाएंगी मस्जिदें, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए हैं ये इंतजाम
- CG News : जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों को पैसे भेजने वाला सहयोगी गिरफ्तार
- कांग्रेस MLA के सिर पर बैठा बंदर: खाटू श्याम यात्रा के दौरान रास्ते में दिखाया करतब, भगवान शिव को अपशब्द कहने पर विवादों में रहे विधायक
- ये तो चीटिंग है : दिखाया किसी और को, शादी किसी और से… मंडप में हुआ फर्जी बारात लेकर पहुंचे दुल्हे का भंडाफोड़, ऐसे ठगी करता था गिरोह
- होली खेलने के दौरान चोटिल हुए चिराग पासवान, दाएं पैर में लगी चोट, कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर निकले