कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार साइबर ठग को पकड़ने के लिए अलग से साइबर सेल बनाकर कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद साइबर ठग ठगी करने से बाज नहीं आ रहे है. राजधानी पटना में साइबर ठगों ने बिजली अधिकारी बनकर 4 लोगों से 19.29 लाख रुपए ठग लिए हैं. यह ठगी राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में 4 लोगों के साथ हुआ है.

4 लोगों के साथ हुई ठगी

बहादुरपुर के चंदन कुमार चौधरी को बिजली अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने फोन किया. उसके बाद बिजली कनेक्शन और बिल का बात करने लगा. बात करते-करते उनसे एटीएम नंबर सहित अन्य कंपनी जानकारी लेकर खाते से 7 लाख 77 हजार की निकासी कर ली. वैसे ही घटना पश्चिमी लोहानीपुर के अमित कुमार के साथ भी हुआ है, जिन्हें साइबर ठगों ने 3 लाख 50 हजार का चूना लगाया. फिर बिहटा के मोहन कुमार के साथ 99 हजार की साइबर ठगी की गई, तो पटना के बिहटा के रहने वाले नंदन कुमार से भी 7 लाख 3 हजार की ठगी की गई है. 

साइबर थाने में मामला दर्ज 

इसको लेकर पटना के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच चल रही है, लेकिन जिस तरह से लगातार बिजली अधिकारी बनकर  साइबर ठग राजधानी पटना में लोगों को ठग रहे हैं. उससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं इसको लेकर बिहार पुलिस को कड़े कदम और अनुसंधान की जरूरत है. जिससे साइबर ठगी पर रोक लगाया जा सके. 

ये भी पढ़ें- Bihar Job News: BPSC ने इस साल होने वाली सभी भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर किया जारी, यहां से चेक करें पूरी डिटेल