हेमन्त शर्मा, रायपुर। पुलिस लाइन में शराब पीते हुए चार जवान पाए गए हैं. इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने आज चार आरक्षकों को निलंबित किया है. आरक्षक सुरेश सिंह, आरक्षक शंकर वर्मा, आरक्षक गणेश्वर भूटान सहित रक्षित केंद्र आरक्षक शिव भदौरिया मंदिर हसौद की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर निलंबित किया गया है. चारों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आए दिन इस तरह से ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायत मिल रही थी.
यहां कार की बोनट को बार बनाया गया था, जिसमें शराब की बोतल और पैग बनाकर रखा था. मौके पर पहुंचे पत्रिका अखबार के फोटो जर्नलिस्ट ने जैसे ही तस्वीर खींची. वैसे ही शराब खोरी करने वाले इन आरक्षकों ने धमकाते हुए फोटो डिलीट करने की धमकी दी. जिसके बाद जर्नलिस्ट ने जैसे ही आरआई को सूचना देने की बात कही तो ये सभी पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए.
वहीं पुलिस लाइन में रहने वाले परिवारों का कहना है कि यहां केवल शराबखोरी ही नहीं बल्कि जुआ भी खेला जाता है. इससे पुलिस परिवार के बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. इसकी शिकायत एसएसपी आरिफ शेख से की गई थी जिसके बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए चारों आरक्षकों को निलंबित किया गया है.
एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मंगलवार को मीडिया में यह खबर आई थी कि चार जवानों ने पुलिस लाइन में शराब का सेवन किया था जिसके बाद एसएसपी ने चारों जवानों की संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है. इस मामले में अभी जांच जारी है.