रोहित कश्यप, मुंगेली। बीती रात उपजेल में एक बड़ी वारदात हो गई. जेल में बंद 4 कैदी बैरक ताला तोड़कर फरार हो गए हैं. फरार कैदियों पर हत्या, पास्को, नारकोटिक्स जैसे गंभीर मामले दर्ज है. फरार कैदियों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका. सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक चैनदास टण्डन ने lalluram.com से बातचीत में कहा कि जेल प्रबंधन की ओर रात 1 बजकर 30 मिनट पर घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. वहीं जेल अधीक्षक जे एल पुरैना जवाब देने से बच रहे हैं, उन्होंने चुप्पी साध ली है.
उपजेल में घटित इस घटना सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को उजागर कर दिया है. क्योंकि कैदी बैरक का ताला तोड़ते हैं फिर दीवार फांदकर फरार भी हो जाते हैं. इतना सबकुछ होते रहता और जेल के सुरक्षाकर्मियों को ख़बर ही नहीं होती है. फिलहाल इस मामले में जेल प्रबंधन की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.