ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का विशेष महत्व माना जाता है. किसी भी ग्रह के गोचर के समय कोई न कोई योग राजयोग का निर्माण होता है, इससे राशियों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है. वहीं, इस साल 100 साल बाद 4 राजयोग बन रहा है. इसमें चार बुधादित्य राजयोग, शश महापुरुष राजयोग, केंद्र त्रिकोण राजयोग और शुक्र, मंगल और शनि का समसप्तक राजयोग का निर्माण हुआ है, इससे कुंभ, वृषभ और वृश्चिक राशि को लाभ मिलने वाला है.
ज्योतिष के अनुसार, शनि और शुक्र ने समसप्तक योग बनाया है. इस योग को ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है, क्योंकि शनि और शुक्र में मित्रता का भाव है, ऐसे में मेष वृषभ और मकर राशि वालों के लिए आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं.
इन राशियों के लिए ये राजयोग लकी
कुंंभ राशि : चार राजयोग बनने से कुंभ राशि के जातकों को लाभ हो सकता है. बुधादित्य राजयोग आपकी राशि से छठे भाव पर बन रहा है और कुंडली में शश, समसप्तक, केंद्र त्रिकोण राजयोग बन रहा है. इसके प्रभाव से कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है. आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं. किसी पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा. बिजनेस से जुड़े कुछ फैसलों से आपको फायदा मिल सकता है.
वृषभ राशि : 4 राजयोगों का बनना अनुकूल और लाभकारी सिद्ध हो सकता है. सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली में प्रापर्टी और सुख- साधन का स्वामी हैं. तीसरे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है. वहीं शश महापुरुष राजयोग, केंद्र त्रिकोण राजयोग और शुक्र, मंगल और शनि का समसप्तक राजयोग का भी निर्माण हो रहा हैं. वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह अवधि भाग्यशाली साबित होगी।नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ हो सकता है. समसप्तक राजयोग से करियर और कारोबार के लिहाज अनुकूल सिद्ध हो सकता है. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों का इस समय प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है. व्यापार और कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है.
वृश्चिक राशि : 4 राजयोग का बनना वृश्चिक राशि के जातकों को करियर और कारोबार की दृष्टि से शुभ साबित हो सकता है. बुधादित्य राजयोग आपकी राशि से भाग्य स्थान पर स्थित हैं. इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है. अटके कामों पर शुभ समाचार मिलने की संभावना है. यात्रा के योग बनेंगे. आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे.
मेष राशि : शनि और शुक्र का समसप्तक राजयोग शुभ साबित हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है और नए- नए माध्यम बन सकते हैं. इस अवधि आपको पुराने निवेश से लाभ होगा. व्यवसाय में आर्थिक उन्नति मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी के लाभ हो सकता है.
मकर राशि : आप लोगों को समसप्तक राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. वहीं अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो इसमें भी आपको सफलता मिलेगी. आपके भौतिक सुखों में भी वृद्धि होगी. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.