स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 के ग्रुप मुकाबले खत्म हो चुके हैं, और अब प्ले ऑफ की चार टीम भी तय हो चुकी हैं, प्ले ऑफ के मुकाबलों की शुरुआत भी 22 मई से हो जाएगी। लेकिन उससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबलों में करारा झटका लगा है।
जब मुंबई इंडियंस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने हराया
मुंबई इंडियंस का आखिरी ग्रुप मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से था, इस मैच को मुंबई इंडियंस जीत भर लेती, तो वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती से यहां मुंबई के इंडियंस पार नहीं पा सके, नतीजा टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 174 रन का टारगेट रखा था, दिल्ली की ओर से एक बार फिर से रिषभ पंत ने 44 गेंद में 64 रन की पारी खेली, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 19.3 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, मुंबई इंडियंस की ओर से अमित मिश्रा, संदीप लमिछाने और हर्षल पटेल तीनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले, और इस तरह से 11 रन से मुंबई को हरा दिया, जिसके साथ ही मुंबई की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पंजाब को चेन्नई ने हराया
मुंबई के हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के पास शानदार मौका था, कि वो चेन्नई को एक बड़ी शिकस्त देकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाए, लेकिन यहां तो पंजाब भी पस्त हो गया, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 154 रन का टारगेट रखा था, जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 19.1 ओवर में चेज कर लिया, और इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पंजाब, मुंबई की हार से इस टीम को हुआ फायदा
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की हार से राजस्थान रॉयल्स की टीम को फायदा हुआ, और राजस्थान की टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
प्ले ऑफ की चार टीम तय
प्ले ऑफ के लिए चार टीम तय हो चुकी हैं, ये आईपीएल सीजन-11 की खूबसूरती रही है कि आखिरी ग्रुप मुकाबले तक प्ले ऑफ की चारो टीम तय नहीं थीं, मतलब इस बार हर मुकाबले रोमांचक हुए हैं, और टीमों के बीच जोरदार टक्कर रही है। मुंबई, पंजाब के पास अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में मौका था कि वो प्ले ऑफ के लिए सीट पक्की कर लें, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं कर सके, दबाव में दोनों ही टीम बिखर गईं। प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉप पर बरकरार है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दूसरे नंबर पर है, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम तीसरे नंबर पर है, तो वहीं चौथी टीम राजस्थान रॉयल्स की है।
प्ले ऑफ में ऐसे होंगे घमासान
प्ले ऑफ का घमासान भी काफी दिलचस्प होता है, प्ले ऑफ में टॉप टू टीम के पास फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके होते हैं, पहला क्वालीफाइयर मैच टॉप टू टीमों के बीच होगा, जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, हारने वाली टीम के पास दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका होगा, दूसरे क्वालीफायर के लिए तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी, इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी, और यहां जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी, दूसरा क्वालीफायर मैच पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के बीच होगा।