राजू दुबे,भानुप्रतापपुर– प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और जिले के विकास के लिए जनता को 169 करोड़ 91 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी.सीएम ने यहां लगभग 68 करोड़ 55 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया, जबकि विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत उनके हाथों दो लाख 16 हजार हितग्राहियों के लिए 101 करोड़ 55 लाख रूपए से ज्यादा की सामग्री और अनुदान राशि के वितरण की शुरूआत की.

भानुप्रतापपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने अपने सरकार के 15 साल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और इस दौरान कांग्रेस के विकास खोजो अभियान की खिल्ली उड़ाई.उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा लगाया और किया कुछ भी नहीं.सीएम ने कहा कि जब से 2003 में राज्य में भाजपा की सरकार बनी,तब से लगातार गांव,गरीब और किसानों के विकास के लिये सरकार काम कर रही है.उन्होनें कहा कि ये विकास यात्रा सरकार के प्रति जनता के विश्वास की यात्रा है और मैं आज ये कहने आया हूं कि आने वाले दिनों में ये विश्वास बरकरार रहा,तो भानप्रतापपुर का विकास आने वाले दिनों में चार गुना हो जायेगा. उन्होनें किसानों के लिये किये गये कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की चिंता करते हुए धान का समर्थन मूल्य सीधे 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया और हमारी सरकार ने भी इस बार तुरंत धान खरीदी के समय ही किसानों के खाते में बोनस देने के लिये 2400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.उन्होनें कहा कि आज किसानों को शून्य फीसदी ब्याज में लोन मिल रहा है,किसानों को सस्ते दर पर बिजली दी जा रही है.उन्होनें कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस दौरान कुल 15 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होती थी और किसी भी किसान से 5 क्विंटल से ज्यादा धान नहीं खरीदी गया,लेकिन हमारी सरकार आज न केवल 15 क्विंटल धान खरीद रही है,बल्कि 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान भी कर रही है.

सीएम ने भानुप्रतापपुर की महिलाओं को दिये गये ऑटो रिक्शा का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बहनों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.उन्होनें कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस नहीं मिला,लेकिन आज मैं कांग्रेस के मित्रों को बताना चाहता हूं कि भानुप्रतापपुर में आज सौ करोड़ रुपये का बोनस बांटने आया हूं. उन्होनें कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में वनांचल में रहने वाले लोग गरीबी और भूखमरी के शिकार रहते थे,लेकिन भाजपा की सरकार ने 1 रुपये किलों में चावल और मुफ्त नमक और सस्ते दर पर चना देना शुरु किया. इन योजनाओं से आम लोगों की जीवनस्तर में लगातार परिवर्तन आ रहा है.

सीएम ने कहा कि गांव-गांव में रोड कनेक्टीविटी बढ़ाने के साथ सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने का काम उनकी सरकार ने किया है.उन्होनें दावा किया कि आने वाले दो महीने के भीतर कांकेर जिले के हर गांव तक सरकार बिजली पहुंचा देगी.उन्होंने कहा कि पखांजूर में 20 सितंबर तक नये विद्युत सबस्टेशन का शुभारंभ हो जायेगा,जिसके बाद 2 सौ से ज्यादा गांवों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी. सीएम ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि उनके शासनकाल में गरीबों के इलाज के लिये कोई व्यवस्था नहीं थी,जबकि भाजपा की सरकार ने सबके लिये 50 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया है.उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिये 5 लाख रुपये तक की सहायता देने के लिये आयुष्मान भारत योजना शुरु की है.सीएम ने मौजूद लोगों से दोनों हाथ उठाकर आयुष्मान योजना के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने कहा.सीएम ने संचार क्रांति योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब दूरस्थ गांव की महिलाएं मोबाइल से मुख्यमंत्री से सीधे बात करने लगीं हैं.

मुख्यमंत्री ने आज कई हितग्राहियों को तेन्दूपत्ता बोनस, विद्यार्थियों को छात्रवृति आदि का वितरण किया. कार्यक्रम में कांकेर वन मंडल की प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के 31 हजार 457 तेन्दूपत्ता संग्रहाकों को 18 करोड़ 91 लाख रूपए और भानुप्रतापपुर वन मंडल की वनोपज समितियों के 37 हजार 404 तेन्दूपत्ता संग्रहाकों को 49 करोड़ 42 लाख रूपए का वर्ष 2017 का तेन्दूपत्ता बोनस भी वितरित किया गया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कृषि विभाग की अनुदान योजनाओं के तहत किसानों को उन्नत बीजों के पैकेट, आदिम जाति विकास विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, खाद्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किया.