Only One ODI For Team India: भारत के ऐसे चार क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला और फिर कभी टीम इंडिया की नीली जर्सी में मैदान पर नहीं उतरे. जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

Only One ODI For Team India: जरा सोचिए…सालों की मेहनत के बाद किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलता है. वो हर दिन उसी सपने के साथ खेलता है कि एक दिन नेशनल टीम से बुलावा आएगा. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो पहले ही मौके पर चौका मार लेते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी फ्लॉप होते हैं और फिर उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते. हम आपके लिए 4 ऐसे बदनसीब खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करियर में सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला और उसके बाद उनका करियर खत्म हो गया.

पहले मैच के बाद यह खिलाड़ी दूसरे मौके का सालों तक इंतजार करते रहे और आखिरकार हार मानकर संन्यास लेने पर मजबूर हुए हैं. इस लिस्ट में वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें शायद आप भूल भी गए होंगे. इस लिस्ट में परवेज रसूल, फैज फजल, बी.एस. चंद्रशेखर और पंकज सिंह का नाम शामिल है.

  1. परवेज रसूल

जम्मू कश्मीर के इस ऑलराउंडर का जन्म 13 फरवरी 1989 को हुआ था. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. 30 साल के हो चुके रसूल को साल 2014 के आईपीएल की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 95 लाख में अपने साथ जोड़ा था. वो इस लीग में खेलने वाले जम्मू और कश्मीर के पहले क्रिकेटर थे, उन्होंने दमदार प्रदर्शन के चलते 15 जून 2015 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया. उनका पहला मैच आखिरी साबित हुआ और फिर ये खिलाड़ी फिर कभी टीम में नहीं लौट पाया. पहले वनडे में उन्होंने 2 शिकार किए थे.

  1. फैज फजल

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का जन्म 7 सितम्बर 1985 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने विदर्भ के लिए खेला. ये खिलाड़ी सेंट्रल जोन, इंडिया रेड, इंडिया अंडर -19, रेलवे और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुका है. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के बाद फैज फजल ने भारत के लिए 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 61 गेंदों पर 55 रनों की बढ़िया पारी भी खेली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें कभी मौका नहीं मिला. ये वही फैज फजल हैं, जिन्होंने 2015-16 में देवधर ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ फाइनल में भारत ए के लिए 112-बॉल 100 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं. इतना ही नहीं फजल ने 2015-16 के ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ 480 के सफल रन-पीछा में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए 127 रनों का योगदान दिया था. जिसके बाद जुलाई 2018 में उन्हें 2018-19 दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम का कप्तान बनाया गया था.

  1. बी.एस. चंद्रशेखर

बी.एस. चंद्रशेखर भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 29.74 की औसत से 242 विकेट निकाले थे. 16 साल तक वो भारत के लिए खेले. इस खिलाड़ी को साल 1972 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. फिर 1972 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था. साल 2002 में उन्होंने विजडन का पुरस्कार भारत के लिए जीता. टेस्ट में बढ़िया खिलाड़ी होने के बाद भी वो भारत के लिए सिर्फ एक वनडे खेल पाए. इस खिलाड़ी ने 1976 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे डेब्यू किया था और 12 के औसत से 36 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. बल्लेबाजी में 13 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया था.

  1. पंकज सिंह

पंकज सिंह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेला है. पंकज सिंह ने 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन उनका पहला मैच ही आखिरी मैच साबित हुआ. डेब्यू मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 45 रन दिए थे. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. 6 मई 1985 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जन्मे पंकज सिंह में काफी प्रतिभा थी, लेकिन उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया. 2 टेस्ट में उनके नाम 2 विकेट हैं. आईपीएल के 17 मैचों में 11 शिकार किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H