अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ हाईवे पर चूहरपुर गांव के पास शुक्रवार तड़के घने कोहरे के चलते चार वाहन आपस में टकरा गए। बुलंदशहर से एटा जा रहा एक ट्रक हाईवे पर खराब हो गया. जिसके बाद चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. घने कोहरे के कारण दिल्ली की तरफ से आ रही रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई. बस के पीछे चल रही स्विफ्ट कार भी बस से टकरा गई। इसी बीच में दिल्ली से बंगाल जा रहा ट्रक भी तीनों वाहनों से टकरा गया.
हादसे में कार सवार पंकज पचौरी निवासी विरामपुर एटा, आकाश वशिष्ठ सिघपुरा, कोतवाली कासगंज,जयंती प्रसाद निवासी कासगंज, पवन कुमार बहलोलपुर एटा, चंद्रशेखर कासगंज व ट्रक चालक रवि चौधरी रसूलपुर खैर, हेल्पर पंकज कुमार, सुजानपुर, खैर घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सभी अपना प्राथमिक उपचार कराकर गंतव्य के लिए चले गए। उधर पुलिस ने क्रेन की मदद से रोड पर यातायात में बाधक बन रहे सभी वाहनों को सड़क के किनारे कर यातायात को व्यवस्थित कराया.