![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अभिषेक सेमर, तखतपुर. क्षेत्र में इन दिनों जंगली सुअरों के हमले अब तेज हो गए हैं. आज फिर जंगली सुअरों के हमले से चार ग्रामीण घायल हो गए. तखतपुर मुख्य मार्ग से लगे ग्राम बिनोरी में केले के बगीचे में काम करने गए ग्रामीणों पर जंगली सुअरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया. घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/image-70-1.jpg)
घायल व्यक्ति ग्राम चोरभट्टी के रहने वाले गोलू यादव ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ रोज की तरह केला बाड़ी में काम करने गया था,जहां अचानक 10 से 15 सुअरों ने हम लोगों पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे वहां से ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाकर भागे. जंगली सुअरों के हमले की इस घटना में मेरे पेट और हाथ में चोट लगी है. मेरे साथी के पैर में गंभीर चोट आई है. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/image-69.jpg?w=1024)
टीम भेजकर मामले की जांच करेंगे: बीट प्रभारी
इस संबंध में वन विभाग के तखतपुर बीट प्रभारी अनिमेष सिंह ने बताया कि जंगली सुअरों के हमले की शिकायत नहीं आई है. यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिल रही. कल मौके पर टीम भेजकर मामले की जांच कराकर पीड़ित व्यक्तियों की मदद की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक