रायपुर- रायपुर के श्याम प्लाजा स्थित ज़ारा स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार 4 युवतियों और एक ग्राहक समेत 6 लोगों की जमानत याचिका खारिज हो गई है. कोर्ट ने आज सभी को 25 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सभी पर पीटा एक्ट के तहत गुरुवार को कार्रवाई हुई थी. स्पा सेंटर का संचालक सुनील सुखरामानी फरार है. सिविल लाइन थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
आपको बता दें कि रायपुर के श्याम प्लाजा में संचालित ज़ारा स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार रात 9 बजे दबिश दी थी. मौके पर पुलिस ने 4 लड़कियों समेत 1 ग्राहक और स्पॉ सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया. एसपी के निर्देश पर पॉइंटर भेजकर छापा मारा गया. पकड़ी गई सभी लड़कियां नार्थ ईस्ट की रहने वाली हैं. आरोपियों से मोबाइल पर्स सहित डायरी की जब्त गई. बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ करीब 30 हज़ार रुपए जब्त किया गया.
ग्राहकों से बाकायदा रेट तय किया जाता था. ग्राहकों से 2 हजार रुपए में डील होती थी. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील सुखरामनी, स्पा संचालक सेंटर अंकज कुमार साहू, अनिल गुप्ता (ग्राहक), काल्पनिक नाम चंपा शर्मा (अरुणाचाल प्रदेश), चमेली विश्वकर्मा (गुहावती), मल्लिका (दार्जिलिंग) असम, करिश्मा (पश्चिमी) दिल्ली की रहने वाली हैं. स्पा के आड़ में इस तरह का धंधा कराया जा रहा था. आरोपियों से 8 नग मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री, एक लैपटॉप, 21 हजार 337 रुपये नगद जब्त हुआ. स्पा सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दी गई है.