दीपक कुमार, नालंदा/बांका। बिहार के नवादा जिले के आज बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है, जहां पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दत्तरौल गांव स्थित कला आहर में कर्म एकादशी पर स्नान के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब पूजा-अर्चना से पहले कई लोग आहर में स्नान कर रहे थे।

एक ही परिवार के 4 महिलाओं की मौत

हादसे में पंचायत समिति सदस्य कृष्ण पासवान की दो बेटियां अनामिका कुमारी (12 वर्ष) और पूजा कुमारी (18 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई। इसी परिवार से शंभु पासवान की पत्नी ज्योति देवी (28 वर्ष) और उनकी बेटी खुशबू कुमारी (11 वर्ष) की भी डूबकर जान चली गई।

20 फीट गहरा था आहर

इस दुर्घटना में राजेंद्र पासवान की बेटी प्रियंका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें आनन-फानन में नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आहर कुछ जगहों पर लगभग 20 फीट गहरा है, जिसकी वजह से लोग बाहर निकलने में असमर्थ रहे। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।

पूरे गांव में पसरा मातम

अचानक हुए इस हादसे ने पूरे दत्तरौल गांव समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग एक-दूसरे को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चार लोगों की एक साथ मौत ने हर किसी को हिला दिया है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने कहा कि कर्म पूजा से पहले भाई की लंबी उम्र की कामना करने वाली चार बहनों का इस तरह काल के गाल में समा जाना बेहद दुखद और विडंबनापूर्ण है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। प्रशासन ने मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बांका में भी किशोरी की डूबने से मौत

वहीं, बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा गांव में भी कर्मा-धर्मा पूजा के मौके पर स्नान करने गई एक किशोरी की पोखर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, संझा गोनी निवासी गुड्डू यादव की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी अपने सहेलियों के साथ गांव स्थित झुरकुलिया पोखर में स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में पूजा की खुशियां मातम में बदल गई है।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: घर में अकेली सो रही महिला को चौकीदार के बेटों ने बनाया अपनी हवस का शिकार, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी