रायगढ़। खरसिया थाने क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. नेशनल हाइवे पर टॉवर लाइन शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 4 श्रमिकों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैवी टॉवर गिरने से आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं. वहीं इस कार्य में 5 श्रमिकों को गंभीर चोट आई है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 श्रमिकों की मौत हो गई.
रायगढ़ जिला अस्पताल के डॉक्टर सूर्य प्रसाद मिरी ने बताया कि अस्पताल लाए गए 5 में से 3 मजदूरों की मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. 2 मजदूर जो ज्यादा गम्भीर थे, उनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस तरह अब तक इस घटना में 4 मजदूर अपनी जान गंवा बैठे हैं. मजदूरों के परिजनों को सूचना दे गी गई है. वहीं एक मजदूर का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है, जबकि कई लोग जख्मी हैं.