कमल वर्मा, ग्वालियर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल शुरू होते ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने किराए के मकान से चार सटोरियों के धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी दतिया जिले के रहने वाले है। आरोपियों के पास से मोबाइल, लाखों का हिसाब-किताब समेत नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह मामला ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। दरअसल, माइक्रो बीठ प्रणाली में किराएदारों की जानकारी एकत्र करते समय एक मकान में कुछ युवक संदिग्ध होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस को पता चला था कि न्यू गोविन्दपुरी में स्थित एक मकान में कुछ लोग हैदराबाद सनराइजर्स बनाम राजस्थान रॉयल के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगवा रहे है। सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी प्रदीप प्रजापति को टीम के साथ दबिश के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़ें: IPL शुरू होते ही सजा सट्टेबाजी का बाजार, ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 2 सटोरिए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मकान में दबिश देकर सट्टा लगवा रहे चार सटोरियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में दतिया के इंदरगढ़ के रहने वाले विकास शर्मा, आलोक राजावत, जय राजावत और रितिक राठौर है। आरोपियों के मोबाइल फोन में लाखों रुपए का हिसाब भी मिला है। मौके से चार मोबाइल व 2200 रुपए बरामद किए गए हैं। पिछले साल भी पुलिस ने दतिया डबरा और झांसी के सटोरियों को आईपीएल के दौरान शहर में सट्टा लगवाते हुए पकड़ा था। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MP के इस छोटे से जिले के हैं आशुतोष शर्मा, कभी थे डिप्रेशन के शिकार, जानिए कौन है ये दमदार खिलाड़ी जिसकी आंधी में उड़ गया Lucknow Super Giants

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H