शिमला। हिमाचल प्रदेश में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया है. कार हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. घटना शिमला के नेरवा में सामने आई है. कार में कुल चार युवक सवार थे और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

शिमला पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार को सामने आई. शिमला के चौपाल के नेरवा बाजार से 4 किमी की दूरी पर एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना डालटानाला (केडी) (पंचायत केडी) में हुई.

ऑल्टो में 4 लोग सवार थे। जो भरतृण (केडी) से नेरूवा की ओर आ रहे थे. सुबह 10.30 बजे गाड़ी केडी-नेरुवा मार्ग पर 200 मीटर नाले में जा गिरी.

पुलिस ने बताया कि कार में सवार चार युवकों को नेरवा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान लक्की (23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनहल डाकघर केडी तहसील नेरुवा जिला शिमला के रूप में हुई है. लकी भारतीय सेना में तैनात था.

उनके अलावा कॉलेज छात्र अक्षय (23) पुत्र ओमप्रकाश नांता, भारता पोस्ट ऑफिस बिजमल तहसील नेरुवा, आशीष (18) पुत्र अमर सिंह शर्मा ग्राम शिरान डाकघर पाबहान तहसील नेरुवा जिला शिमला, ऋतिक (18) पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पाबहान तहसील नेरूवा जिला शिमला की मौत हो गई. दोनों नर्वा स्कूल में पढ़ते थे. चारों मृत युवकों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नेरूवा लाया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus