मनोज यादव, कोरबा. जिले के रिसदी बरबसपुर बाईपास मार्ग में कचंदी पुल के नीचे युवक की सड़ी गली लाश मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान उरगा निवासी राजू अग्रवाल के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर बालको पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल बरपाली निवासी राजू अग्रवाल का पुत्र दौलत राम अग्रवाल उम्र 25 साल बुधवार की सुबह से अपने घर से निकला हुआ था. देर शाम जब वो वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किये नम्बर बन्द बताने लगा. परिजनों को लगा की आसपास किसी काम से गया होगा. लेकिन जब वो देर रात होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो लापता की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई थी.
परिजन दौलत राम की तलाश चार दिन तक करते रहे पांचवे दिन उन्हें साइबर सेल से लोकेशन मिला की गोढ़ी के आसपास उसका मोबाईल बन्द हुआ है. उसके आधार पर गोढ़ी और आसपास जंगल में तलाश करने निकले थे. काफी खोजबीन के बाद दौलत राम की बाइक जंगल में मिली फिर एक किलोमीटर के दूरी पर कंचदी नाला के पास लाश पर उसकी पिता की नजर पड़ी. इसकी सूचना 112 की टीम को दी जहां मौके पर पहुंच बालको पुलिस को अवगत कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच जाँच कार्यवाही शुरू की. मृतक के परिजनों की माने तो दौलत राम के साथ कुछ अनहोनी घटना घटी है.
बालको थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पर जाँच कार्यवाही शुरू की गई. जहाँ परिजनों का बयान दर्ज कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट का सहारा लिया जा रहा है.