बागपत. उत्तरप्रदेश के एक गांव में आफत आ गई है. यहां हिलवाड़ी गांव में दो महीने में करीब 40 मौतें हो चुकी हैं. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. अभी भी गांव के श्मशान घाट में 13 चिताएं लगी हुई हैं. इससे पहले भी कई चिताएं यहां धधक चुकी हैं. इतनी बड़ी संख्या में मौत के चलते ग्रामीणों को लगने लगा है कि गांव पर कोई संकट आ गया है.
हालांकि इधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मौत स्वाभाविक है. जिसमें किसी की मौत हार्ट अटैक, किसी की तरह-तरह की बीमारियों से वहीं बुजुर्गों की स्वाभाविक मौत हुई है. इस पर ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल में भी ऐसा नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : UP में सब मिल बांटकर खा रहे हैं! ना कानून का डर, ना अधिकारियों का, भ्रष्टाचारियों के लिए महज कागज का टुकड़ा साबित हुआ जांच आदेश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौत के अधीक्षक का कहना है कि हिलवाड़ी में किसी बीमारी से इन लोगों की मौत नहीं हुई है. ज्यादातर बुजुर्ग लोगों की स्वाभाविक मौत हुई है. ये बात जरुर है कि मरने वालों की संख्या कुछ ज्यादा ही है. लगातार गांव में 30 से 40 लोगों की मौत होने से ग्रामीणों डरे हुए हैं. हालांकि इस बीच प्रशासन ने किसी भी तरह के अंधविश्वास में ना पड़ने की सलाह लोगों को दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें