रोहित कश्यप, मुंगेली । जहां देश और प्रदेश में दशहरा पर्व को बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. वहीं जिले के रेस्टहाउस में पुतले दहन के कुछ मिनटों पहले रावण का पुतला अचानक टूट गया. इस पुतले की ऊंचाई करीब  40 फीट थी. रावण का पुतला कमर से टूटा है. जिससे दहन देखने आए लोगों में अफऱा-तफऱी मच गई.

यहां रावण दहन देखने हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची है. अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की  खबर सामने नहीं आई है.रावण के पुतले को क्रेन से उठाया जा रहा था. तभी रावण का पुतला कमर से दो भागों में टूट गया. घण्टों से पुतले को उठाने की लगातार कोशिश जारी है. रेस्टहाउस मैदान में रावण दहन किया जाना है.

रावण पुतला दहन का आयोजन श्री राम दशहरा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा था. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसपी चैनदास टण्डन और आत्मा सिंह क्षत्रिय जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंगेली उपस्थित हैं.

बहरहाल अफरा तफरी के माहौल के बीच आनन फानन में  बांस बल्लियों का सहारा लेकर जैसे  तैसे रावण का दहन किया गया.

देखिए वीडियो…