Senegal Bus Accident : अफ्रीकी देश सेनेगल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बसों में आपस में टक्कर से 40 लोगों की मौत हो गई है और 87 लोग घायल हो गए है. यह घटना केंद्रीय सेनेगल में कैफरीन में रविवार को हुई है. शुरुआती जांच से पता चला है कि दुर्घटना एक बस का टायर फटने के कारण हुआ है. इस हादसे के बाद राष्ट्रपति मैकी सॉल ने तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
बताया जा रहा कि बस में 60 लोगों के बैठने की क्षमता थी. बस मॉरिटानिया की सीमा के पास रोसो की ओर जा रही थी. इसमें कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. इससे पहले साल 2017 में, दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.
नेशनल फायर ब्रिगेड के संचालन प्रमुख कर्नल शेख फॉल ने कहा कि यह एक गंभीर दुर्घटना थी. घटना में 87 लोग घायल हुए हैं. पीड़ितों को कैफरीन के एक अस्पताल और चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया. मलबे और ध्वस्त बसों को हटा दिया गया है और सामान्य यातायात फिर से शुरु हो गया है. बताया जा रहा कि टायर फटने से बस ने अपना संतुलन खो दिया. इससे वह विपरीत दिशा में आ रही एक बस से टकरा गई.
राष्ट्रपति सॉल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’ विशेषज्ञों के मुताबिक देश में हाल के वर्षों में ये किसी दुर्घटना में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक