बलौदाबाजार।  जिले में कोरोना के 40 नये मरीज़ों की पहचान की गई। वहीं 11 मरीज़ों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में आज 5 मौत भी रिकार्ड की गई। जो कि कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से ये ग्रसित थे। इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है।

गौरतलब है कि जिले में अब तक 1 हज़ार 468 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 829 को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 623 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज़ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित विकासखण्डों में निर्मित कोविड केयर केन्द्रों में चल रहा है। इतने मरीज़ों की भर्ती के बाद भी लगभग 2 सौ बेड अभी भी रिक्त हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना सहित अन्य जटिलताओं की वजह से 16 मौत दर्ज हुई है। इनमें से 5 की मौत आज हुई है। उन्होंने विवरण देते हुए बताया कि भटापारा के मस्जिद चौक निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज़ की रायपुर के लाइफ वर्थ अस्पताल में मौत हुई। लाइफ वर्थ अस्पताल में ही नयागंज वार्ड भाटापारा के 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई। जिला कोविड अस्पताल में पलारी विकासखण्ड के सुंदरी निवासी 50 साल के पुरुष और नयागंज भाटापारा के 50 वर्षीय पुरुष ने अंतिम सांस ली। बिलाईगढ़ तहसील के धनोरा गांव के 56 वर्षीय मरीज़ ने अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 40 मरीज़ों में सबसे ज्यादा 15 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। सिमगा से 7, भटापारा से 6, बिलाईगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 4 और पलारी से 3 मरीज़ों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कसडोल शहर के पारसनगर से 2, नया बस स्टैंड से 1, समलाई पारा से 1 और बलार रोड से 1 मरीज़ रिपोर्ट किये गए हैं। कसडोल ग्रामीण एरिया के अंतर्गत गिधौरी सीएसईबी से 2, आमगांव बरपारा से 2 सहित डुमरपाली नायकपारा, बैगन डबरी महामाया पारा, छेछर, पुराना खरवे, पीसीद नेहरू चौक और कुम्हारी से 1-1मरीज़ धनात्मक पाये गये हैं। बलौदाबाजार के बोइर डीह से 1, लटुआ से 2 और रवान अम्बुजा कॉलोनी से 1 पॉजिटिव मिला है। पलारी के ज़ोराड़बरी, तेलासी एवं एक अन्य मिला है। बिलाईगढ़ के नगर पंचायत से 1, सरसीवां से 1, रायकोना से 2, धनोरा से 1, सिमगा के पुलिस थाना से 3, नगर पंचायत से 1, महामाया पारा से 1, तिल्दा बांधा से 1, तिल्दा नेवरा से 1 तथा भाटापारा शहर के भगत सिंह वार्ड से 3, कृष्णा कॉलोनी से 1, सदर बाजार से 1 और 1 नवागांव से है।