विदिशा। जिले के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में 40 लोग एक कुएं में गिर गए हैं. 15 लोगों को बचा लिया गया है. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख भी जताया है. साथ ही घटनास्थल की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया है. जहां से सीएम पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
बता दें कि विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भोपाल संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भेजा गया है. सीएम शिवराज आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
हादसा उस वक्त हुआ जब एक बच्चा कुएं में जा गिरा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बच्चे को निकालने की जुगत में लगे हुए थे. कुएं की मुंडेर पर कई लोग खड़े थे. जिस वजह से मुंडेर धंस गई और करीब 40 लोग गिए गए. घटना पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख भी जताया है. घटनास्थल की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
बता दें कि मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने विदिशा में ही अपना कंट्रोल रूम बना लिया है. वहीं से पूरे मामले पर निगरानी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मौके पर आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भेजा गया है.
विदिशा के गंजबासौदा के लाल पठार के पास एक कुएं में बच्चे को बचाने के लिए एकत्रित भीड़ के कारण कुआं ध्वस्त हुआ है, जिसमें लगभग 40 लोगों के दबने की आशंका अभी तक रेस्क्यू कर 15 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. सभी 15 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुए के अंदर अभी भी 20 से 25 लोगों के दबने की आशंका है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material