आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. जगदलपुर में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर पलट गई है. इस हादसे में 40 ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिसमें 8 ग्रामीणों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों का इलाज डिमरापाल के अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से चला रहा था. इस वजह से हादसा हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बता दें कि कालेंग गांव के ग्रामीण श्रम विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त ट्रेक्टर में 40 से अधिक ग्रामीण सवार थे, जिसमें 8 लोगों के सर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है और 28 ग्रामीणों को मामूली चोट लगी है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को डिमरापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य को दरभा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. तभी अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा. इस वजह से यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.