श्याम अग्रवाल खरोरा. खरोरा समीपस्थ ग्राम पंचायत माठ के वार्ड नंबर 11-12 में पेयजल का एकमात्र साधन हैंडपंप है. हैंडपंप का गंदा पानी पीने से 40 लोग डायरिया के शिकार हो गए. वहीं मरीजों को खरोरा के निजी अस्पताल और रायपुर मेकहारा में भर्ती किया गया है. सभी को उल्टी-दस्त चक्कर आना जैसे लक्षण हैं.
बता दें कि, लोगों पर एक साथ दो समस्या आन पड़ी है. हैंडपंप का पानी पीने से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. वहीं दूसरी ओर इन दो वार्डों के लिए हैंडपंप ही एक मात्र पेयजल का एकमात्र साधन है. जिसे वार्डवाशी ने बंद कर दिया है. लोग कई किलोमीटर दूर पैदल जाकर पानी ला रहे हैं.
वहीं ग्राम पंचायत माठ के सरपंच सुरेन्द्र गेंडरे ने कहा कि, हैंड पंप को अभी बंद करा दिया गया है. पेयजल के लिए दूसरी व्यवस्था की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने हेल्थ चेकअप मेडिकल कैंप जल्द से जल्द लगवाने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक