विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने आज पेण्ड्रा धनपुर मुख्य मार्ग पर एक माजदा से 40 क्विंटल धान जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पेण्ड्रा के पुरानी बस्ती निवासी रविन्द्र गुप्ता जो धान का कारोबार करते हैं, उनके गोदाम से लोड किया गया और उसे धनपुर में कांत पांडेय के घर में छोड़ना था. जहां से धान किसान के पट्टे में खरीदी केंद्र में बेचा जाना था लेकिन बीच रास्ते में ही प्रशासन ने धान से भरे वाहन जब्त कर कृषि उपज मंडी पेण्ड्रा ले आए. जहां पर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वहीं जानकारों की माने तो जो बड़े किसान है वो जमकर धान का कारोबार कर रहे हैं पर उनके पास धान ना होने के कारण वो मध्यप्रदेश या फिर पेण्ड्रा के व्यापारियों से कम मूल्य पर धान की खरीदी कर उसे खरीद लेते हैं. फिर धान को खरीदी केंद्र ले जाकर पट्टे में बेचने का गोरखधंधा किया जाता है, जिसमें सीधे-सीधे बोनस की राशि इन्हें मिल जाती है. वहीं पिछले साल भी शिकायत पर पुलिस ने रविन्द्र गुप्ता का एक माजदा धान धनपुर गांव से जब्त किया था.

मंडी लाइसेंस का दुरुपयोग

बताया जा रहा है व्यापारी मंडी लाइसेंस बनवाकर बड़े किसानों को धान सप्लाई करते हैं और पकड़े जाने पर मंडी लाइसेस होने की बात कही जाती है. इस मामले में जांच टीम को किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला है. अधिकारियों के अनुसार मामले में मंदी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.