अजय अरविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में एएसआई सहित दो पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों ने फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर एक युवक से पैसों की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

इसे भी पढे़ं : लोकायुक्त की टीम का समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद

मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर आशीष झरिया व सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र शुक्ला ने गांजा के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर सुद्धु नामक युवक से 50 हजार की मांग की थी। फर्जी मामले में फंसने के डर से पीड़ित युवक ने दोनों को 40 हजार रुपए भी दे दिया।

इसे भी पढे़ं : बड़ी खबर : बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

इसके बावजूद आरोपी पुलिस कर्मियों ने पीड़ित युवक पर गलत तरीके से धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। मामले में पीड़ित ने एसपी अवधेश गोस्वामी से शिकायत की थी। जांच में पुलिस कर्मियों के दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।

इसे भी पढे़ं : इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान