अजमेर। 40 साल के टीचर और 20 साल की एक छात्रा ने घर से भागकर कोर्ट में शादी कर (Marriage of student and teacher in Bharpur) ली. शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर जाता था. इसी बीच दोनों में प्यार हो गया औऱ दोनों फरार हो गए. परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया तो दोनों एसडीएम के पास चले गए. लड़की ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. मामला भरतपुर के जनुथार गांव का है.

मसाज पार्लर की आड़ में राजधानी में चल रहा था सेक्स रैकेट, 8 युवतियां और 6 युवक गिरफ्तार

पढ़ते-पढ़ाते हो गया दोनों में प्यार

दरअसल, सरस्वती आईटीआई कॉलेज (girl student at Saraswati ITI College) में 40 वर्षीय सतवीर एक छात्रा को अंग्रेजी पढ़ाता था. सोनिया ग्रेजुएशन के बाद बी.एड की तैयारी करने वाली थीं. इस पर पिता ने साल 2017 में सतवीर के यहां ट्यूशन लगा दी.

थाने पहुंचकर महिला बोली: सर मेरा पति शराब की नशे में करता है अननेचुरल सेक्स!, धारा 377 के तहत जुर्म दर्ज, आरोपी पति फरार

सतवीर ट्यूशन के लिए घर जाता था. वह रोज नदबई से जुंठार गांव जाता था. करीब 1 साल पहले सतवीर ने कॉलेज में पढ़ाना बंद कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी वह सोनिया के घर पढ़ाने जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया.

सेक्स रैकेट का अड्डा जमींदोजः जिस लॉज में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, प्रशासन ने उसे जेसीबी चलाकर तोड़ा

अजमेर कोर्ट में शादी
घर वालों को भी अफेयर की जानकारी नहीं थी. सोनिया जनवरी में भरतपुर शहर के बुद्ध की हाट इलाके में अपनी मौसी के यहां रहने आई थीं. यहां आने के बाद दोनों ने भागने का फैसला किया. 21 जनवरी को सतवीर भरतपुर पहुंचा और वहां से भागकर दोनों अजमेर आ गए.

सेक्स, साजिश औऱ फिर कत्ल: चांद तारे तोड़कर लाने की कसमें, पड़ोसन से बनाए अवैध संबंध और फिर आधीरात को घोंट दिया..

सतवीर और सोनिया दोनों बुधवार को भरतपुर एसडीएम के सामने पेश हुए थे. दोनों ने पुलिस के सामने बयान दिया कि वे अपनी मर्जी से भागे हैं. इसके बाद शादी कर ली. अब दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. इधर, इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे. सोनिया के पिता और परिवार ने उन्हें साथ ले जाने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. लड़की सतवीर के साथ चली गई.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus