स्पोर्ट्स डेस्क- 40 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने 53वां शतक ठोक दिया है। हम बात कर रहे हैं वसीम जाफर की, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए सबका दिल जीत लिया है। क्रिकेट उम्र की मोहताज नहीं होती,बस जुनून होना चाहिए। वसीम जाफर जैसे बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर यही साबित करते हैं। वसीम जाफर एक दौर में टीम इंडिया के शानदार सलामी बल्लेबाजी में से एक रहे, ये बात अलग है कि थोड़ी अनलकी रहे, और ज्यादा समय तक टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उनकी बल्लेबाजी का लोहा हर कोई मानता है। भले ही टीम इंडिया में लंबे समय तक जगह नहीं मिली तो क्या हुआ। जहां मौका मिला वहीं अपने शानदार खेल का नजारा पेश करते रहे। मौजूदा समय में एक बार फिर से वसीम जाफर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है 40 साल की उम्र में 53वां शतक ठोक देना।

ईरानी ट्रॉफी में किया कमाल
रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन विदर्भ की टीम के बीच ईरानी ट्रॉफी का मुकबाला शुरू हो चुका है। जहां आज पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया है। और पहले ही दिन विदर्भ की ओर से खेलते हुए वसीम जाफर ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक ठोक दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ की टीम ने 2 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। जहां अभी भी वसीम जाफर और गणेश सतीश क्रीज पर मौजूद हैं।

जाफर ने खेली शतकीय पारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते उतरे वसीम जाफर ने 166 गेंद में ही 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल दी है। इस शतक के साथ ही वसीम जाफर ने 40 साल की उम्र में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 53वां शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 18 हजार रन भी पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। जाफर ने अबतक 242 फर्स्ट क्लास मैच में 17937 रन बना दिए हैं। अब उन्हें अपने 18 हजार रन पूरे करने के लिए बस कुछ रन और चाहिए।

वसीम जाफर का इंटरनेशन करियर
ऐसा नहीं है कि वसीम जाफर को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला, वसीम जाफर ने 31 टेस्ट मैच में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए। जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए। इतना ही नहीं टीम इंडिया से दो वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
जाफर टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट क्रिकेटर माने जाते हैं वो बात अलग है कि इंटरनेशनल लेवल पर तोड़ी अनलकी रहे। लेकिन फिर भी इस बल्लेबाज को जहां भी मौका मिला दमदार खेल का नजारा पेश किया। और लगातार बेहतर खेल दिखाते ही जा रहे हैं।