रायगढ़। रायगढ़ के लिए पिछले कई सालों से वरदान बना श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. सेवा और विश्वास का प्रतीक श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल का पूरा लाभ रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे जिले के मरीजों को मिल रहा है और यहां बढ़ती सुविधाओं के कारण जिलेवासियों को प्रदेश के अन्य अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है.

अब इस हॉस्पिटल में मरीजों को पहले से अधिक सुविधा मिलेगी. क्योंकि 70 बिस्तरों आईसीयू के साथ 400 बिस्तर का सुपर स्पेशिलिटी वाला हॉस्पिटल बन गया है. इसके अलावा हृदय रोग विभाग, न्यूरोलॉजी के साथ ही एडवांश मशीनों की भी सुविधा यहां मिलेगी. ऐसे में गुरूवार को नवनिर्मित भवन में एडवांस कैथ लैब, आईसीयू और जनरल वार्ड का भव्य शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों को होगा.

सीएम भूपेश बघेल गुरूवार को दोपहर करीब एक बजे इसका शुभारंभ करेंगे. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन बढ़ती सुविधाओं का लाभ जिलेवासियों के साथ ही आसपास के अन्य जिलें के लोगों को मिलेगा.

श्री बालाजी मेट्रो हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अब यह चार सौ बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन जाएगा और मरीजों को छत्तीसगढ़ की सबसे एडवांस मशीनों का लाभ मिलेगा.

श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एण्ड कॉलेज के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा और इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था, श्री बालाजी हॉस्पिटल समूह इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए लगातार बेहतर चिकित्सा सुविधा उलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. रायगढ़ की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत है. श्री बालाजी मैट्रो हॉस्पिटल अब 70 बिस्तरों के आई.सी.यू. के साथ 400 बिस्तरों का सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल बन चुका है.

डॉ. नायक ने कहा मैं रायगढ़ और आसपास के लोगों, डाक्टरों को धन्यावाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हम पर विश्वास किया. साथ ही पूरी टीम को भी धन्यवाद देता हूं. जिनकी मेहनत के बदौलत आज मैट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ की जनता के सेवा के लिए आधुनिक तरीके से बनकर तैयार है.

श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

मरीजों को यहां कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. जिसमें 70 बिस्तरों का आईसीयू सुविधा, 12 वेंटिलेटर के साथ एडवांस आईसीयू सेटअप, एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, 20 डायलिसिस मशीन से युक्त नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, एडवांस कैथलैब के साथ कार्डियोलॉजी विभाग, एडवांस डायबिटीज सेटअप, न्यूरोलॉजी, यूरो लॉजी विभाग का लाभ मरीजों को मिल सकेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें