लुधियाना। नगर निगम कार्यालय पर ताला लगाने के मामले में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके बाद से कांग्रेसी हल्ला बोल रहे हैं. बता दें कि नगर निगम को ताला लगाने के आरोप में करीब 400 कांग्रेसियों पर कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि इन सभी पर कई धाराएं लगाई गई हैं.

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, जिला अध्यक्ष संजय तलवार समेत 400 कांग्रेसियों द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष गिरफ्तारी देने के लिए प्रदर्शन किया गया था. इन सभी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था. जिसके बाद नामजद आरोपी सांसद बिट्टू समेत भारत भूषण और दो अन्य नेताओं को हिरासत में भाजा गया है.

बता दें कि इस पूरे मामले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तनिष्ठ गोयल की अदालत में जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है. अदालत ने बिट्टू , सुरिंदर डावर, श्याम सुंदर मल्होत्रा और संजय तलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये हैं. अदालत के आदेश के मुताबिक इनको जेल भेजा जायेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें