भोपाल/ग्वालियर। डेंगू के डंक से प्रदेशवासी त्रस्त हैं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में मंगलवार को 10 नए डेंगू के मरीज मिले। इस तरह राजधानी में ही डेंगू पॉजिटिव की कुल संख्या 400 के पार पहुंच गई है। अक्टूबर महीने के शुरुआती 5 दिन में ही 59 पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कुल डेंगू मरीज़ों की संख्या 6 हज़ार के पार चली गई है।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने पर नरोत्तम मिश्रा बोले-बीजेपी में दाग ढूंढते रह जाओगे नहीं मिलेगा

ग्वालियर संभाग में 62 मरीज मिले
डेंगू के डंक से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिले भी त्रस्त है। संभाग के सभी जिलों में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मंगलवार को 156 सैम्पल लिए गए। इसमें से 62 डेंगू पॉजिटिव मिले। सिर्फ ग्वालियर जिले में ही 34 मरीज मिले। ग्वालियर जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 374 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ेः एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी महाघोटालाः हाईकोर्ट ने जांच कमेटी को अमान्य करार दिया, एक सप्ताह में नई कमेटी गठित करने का दिया समय