न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। गांजा के खिलाफ अनूपपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए है। वहीं गांजा तस्करी कर रहे तस्कर मौके का फायदा भाग गए। पकड़ा गया गांजे का खेप छत्तीसगढ़ से अनुपपूर आ रहा था। जैतहरी थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल जैतहरी पुलिस को मुखबिर से गांजे की तस्करी की जानकारी मिली। सूचना पर जिला पुलिस एक्शन मोड में आकर वाहनों पर नजर रख रही थी। सूचना पर पुलिस ने आस्था पेट्रोल पम्प जैतहरी के पास एक पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में रोड के किनारे खड़ा देखा। पिकअप चालक मौके से फरार था। वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में कच्चा नारियल लोड मिला। नारियल हटाने पर प्लास्टिक की बोरी में लगभग 400 किलो गांजा रखा हुआ था।

इसे भी पढ़ेः MP की BJP सरकार में गायों की दुर्दशा, असामाजिक तत्वों ने 150 गायों को हजारों फीट खाई में धकेला, 50 की मौत

गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए है। पिकअप की कीमत 10 लाख रुपए है। इस तरह कार्रवाई के दौरान जब्त मशरूका की कीमत 50 लाख रुपए है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत पुलिस ने अपराध जब्त कर लिया है। पिकअप मालिक की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः MP में कोयले के संकट पर कमलनाथ ने सरकार से पूछे कई सवाल, कहा- इसका जवाब जनहित में देना होगा

कोतवाली पुलिस मे पकड़ा 43 किलो गांजा
एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस मे 43 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस को मुखबिर से जैतहरी से अनूपपुर की तरफ संदिग्ध वाहन की सूचना मिली। कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने हर्री-बर्री फाटक के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट आते देखी। चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने चालक को घेराबंदी कर ग्राम भगतबांध में पकड़ा लिया। कार से पुलिस ने 43 किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख रुपए है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः MP का संग्राम : यहां बीजेपी प्रत्याशी पर लगा नामांकन में आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने का आरोप, कांग्रेस ने लिखा आयोग को पत्र