शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आज भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में सुबह 10:30 बजे आयोजित ‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतजनों की स्मृति में श्रद्धांजलि देंगे। भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर विभिन्न धर्माचार्य दिवंगतों के लिये सर्वधर्म पाठ करेंगे। दिवंगतों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संचालक गैस राहत और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

भोपाल में स्थानीय अवकाश

भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस के मौके पर भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के चलते सरकारी स्थानीय कार्यालय बंद रहेंगे। स्कूल कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी। वहीं आवश्यक सेवाओं में शामिल अस्पताल, पुलिस और नगर निगम की सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले MP के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, नए दायित्व के लिए CM ने दीं शुभकामनाएं  

बालाघाट जाएंगे मुख्यमंत्री

सीएम डॉ मोहन यादव आज बालाघाट जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे उत्कृष्‍ट विद्यालय में आयोजित रोजगार और स्वरोजगार मेले में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां युवाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करेंगे। इसके अलावा स्वदेशी मेले में विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन भी करेंगे।

CM का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन स्‍टेट हैंगर भोपाल से 11:40 बजे वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोपहर 12:20 बजे बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे बालाघाट पहुंचकर 1:05 बजे से 1:40 बजे तक जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित स्वदेशी मेले में सम्मिलित होंगे। इसके बाद 1:45 बजे जिले के ग्राम डुंगरिया के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डुंगरिया से 2:30 बजे हेलीपेड पहुंचकर डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m