रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा राज्योत्सव मैदान साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इस मौके पर अंतर्गत आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में कंपाउंड आरचरी के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान केंद्रीय जनजातीय मामले और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोती लाल साहू, सहित कई बड़े नेता विशेष रूप से मौजूद थे.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश आरचरी एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से रायपुर के साइंस कॉलेज में 4 जनवरी से शुरू हई तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन 12 जनवरी को होगा. इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 800 सौ से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है. आज जिन इवेंट्स की प्रतियोगिता ख़त्म हो गई थी उनके विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
जो लगातार सीखते रहेंगे वही असली विजेता बनेंगे – राज्यपाल
इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि, प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी तीरंदाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और भविष्य के चौंपियन बनकर उभरे है, लेकिन जो सफल नहीं हो पाये वे चुनौतियों का सामना करते हुए सर्वश्रेष्ठ की ओर आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी, जो लगातार सीखते रहेंगे वही असली विजेता बनेंगे. उन्होंने कहा कि महाभारत और रामायण ग्रंथों में तीरंदाजी का विशेष उल्लेख है. उन्होंने महाभारत ग्रंथ में वर्णित अर्जुन और गुरू द्रोणाचार्य के बीच हुये संवाद का जिक्र किया जिसमे अर्जुन को शिक्षा दी थी कि किस तरह अपने लक्ष्य पर निगाह रखते हुए उसे भेदना है. राम भगवान के जैसा कोई तीरंदाज नहीं हुआ. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है. विभिन्न खेलो के साथ-साथ तीरंदाजी में भी हमारे देश ने दुनिया का ध्यान खींचा है.
2047 तक खेल के क्षेत्र में भी भारत विकसित बनेगा -केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
मंच में उद्बोधन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की, हमारे देश के तीरंदाजो ने देश का गौरव बढ़ाया है. तीरंदाजी खेेल के प्रति लोगों का रूझान बढ़ रहा है और सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वर्ष 2047 तक खेल के क्षेत्र में भी भारत विकसित बनेगा. उन्होंने खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि, इस वर्ष के लिए जो हमारे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय सम्मान मिला मैं उसके लिए भी उन्हें बधाई दूंगा, पारा आंचल सीतल देवी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर को स्वर्ण पदक जीता है. लगातार पिछले कई वर्षो से आर्चरी क्षेत्र में जो बदलाव दिख रहा है उसका परिणाम हम सबको गौरांवित कर रहा है. हमारा देश विदेशो तक एक साथ कई सौ मेडल प्राप्त करने वाला यह देश बन रहा है. वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय छीतिज पर देश का सम्मान और गौरव बढ़ रहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने त्रेता और द्वापर युग के समय से चली आ रही तीरंदाजी का उल्लेख करते हुए कहा कि, खेल के साथ-साथ हम पृष्ठ भूमि सांस्कृतिक विरासत को और परम्पराओं को भी बढ़ावा दे रहे है. उन्होंने कहा कि, मुझे बहुत प्रसन्नता है कि, सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई है. हमारे खिलाड़ियों के प्रति हमें पूरी विश्वास है की आने वाले दिनों में हमारे आर्चरी डिफरेंट मेडल प्लेटफार्म में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश का नाम आगे बढ़ाएंगे, छत्तीसगढ़ में इस आयोजन को बहुत अच्छे ढंग से किया है, इसके लिए आर्चरी संगठन को बहुत बधाई.
वनवासी समाज तीरंदाजी खेल में निपुण – स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खेलों में भाग लेना आवश्यक है और खेलने वाले ही विजेता होते हैं. वनवासी समाज तीरंदाजी खेल में निपुण हैं. आदिवासी बच्चों को आधुनिक तीरंदाजी खेल की तकनीक में निपुण बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा की, बहुत ही खुशी की बात है छत्तीसगढ़ कोई मौका मिला है, जूनियर सब, जूनियर 40वी तीरंदाजी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की धरती रायपुर में हो रही है. पूरे देशभर के सैकड़ों बच्चे यहां पहुंचे हैं. उनकी यह भूमिका छत्तीसगढ़ के बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने का अवसर देगी. इसके लिए मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. छत्तीसगढ़ के बच्चे इस स्पर्धा में आगे बढ़े और देश और दुनिया में नाम कमाएं, मैं ऐसी कामना करता हूं.
इससे पहले कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने दिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिन विजेता खिलाडियों को आज पुरस्कृत किया गया है वे ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएं और वह भी देश प्रदेश का नाम रौशन करे. यह मेरी शुभकामनाएं हैं. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, तीरंदाजी संघ के सुभाष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी, देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए कोच, रेफरी, खिलाड़ी बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक